नाले की ऊँचाई से मोहल्लेवासी परेशान , निर्माण कार्य रोकने की माँग

-शिकायतकर्ताओं ने जिम्मेदारों पर लगाया मिलीभगत का आरोप


कबरई ; महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह

पीड़ितो द्वारा जिलाधिकारी महोबा, प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कबरई को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र सौप नाले के निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है।

 कस्बे के विवेक नगर निवासी शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारी महोबा , प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई व अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कबरई को शिकायती पत्र में बताया की रामकुमार डॉक्टर के मकान से लेकर मराठे तालाब तक नगर पंचायत के अंतर्गत सरकारी नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमे ठेकेदार द्वारा कबरई नगर पंचायत के जिम्मेदारों की मिली भगत से खुदाई करवाए बिना ही सड़क के ऊपर नाला बनाया जा रहा है। जिससे नाले की अत्यधिक ऊंचाई होने के कारण मोहल्लेवासियों को भारी असुविधा उत्पन्न हो रही है। उक्त नाले के कार्य को तत्तकाल रोकने की मांग की गई। प्रार्थना पत्र देने वालो में रामगोपाल, राजाराम, शशिकांत, महेंद्रकुमार, दिनेश, जीतू, मनोज एवं समस्त मोहल्लेवासी शामिल है।
 

About The Author: Swatantra Prabhat