मिड डे मील घोटाले में शामिल दबंग प्रधानाचार्य को संरक्षण दे रहे जिला विद्यालय निरीक्षक

मिड डे मील घोटाले में शामिल दबंग प्रधानाचार्य को संरक्षण दे रहे जिला विद्यालय निरीक्षक


 


स्वतंत्र प्रभात 
टांडा अंबेडकर नगर। 

विगत दिनों जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज नाऊसांडा अम्बेडकर नगर में  प्रधानाचार्य सालिकराम वर्मा द्वारा  एम.डी.एम.में किए गये बड़े पैमाने के घोटाले प्रकरण में बीएसए के जांचोपरांत शिकायत की पुष्टि हो जाने के बाद भी 4 महीना से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी दोषी प्रधानाचार्य सालिकराम के विरूद्ध विभाग द्वारा अब तक कोई कार्यवाही न किये जाना का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा निरंतर दोषी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायतकर्ता माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. विजय वर्मा के अनुरोध पर गत दिनों जिला अधिकारी महोदय अम्बेडकर नगर के हस्तक्षेप के बाद अंततः बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 14 जून 2022 को पत्र लिखकर दोषी प्रधानाचार्य के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकर नगर से अनुरोध किया है।

लेकिन  जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा  28.06.22 को साक्ष्यों के अभाव का हवाला देकर बीएसए से साक्ष्यों सहित समस्त पत्रजात की मांग की गई,जो उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था। जिलाधिकारी महोदय के पुनः निर्देश के बाद अंततः 26 जुलाई 2022 को बीएसए द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को साक्ष्य सहित समस्त प्रमाणित पत्रावली उपलब्ध कराकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है।अब देखना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करके भ्रष्टाचार पर लगाम लगायेगें या दोषी को बचाकर भ्रष्टाचार को संरक्षण देगें।

About The Author: Swatantra Prabhat