आईटीआई कैंपस में रोजगार मेला का आयोजन , 30 छात्र चयनित

-आईटीआई कैंपस सेलेक्सन के तहत चार कम्पनियों ने लिया भाग


महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह

जिले में आईटीआई कैंपस सेलेक्सन के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जहाँ आईटीआई पास छात्रों को तकनीकी से जोड़कर उन्हे रोजगार प्रदान करने की बात कही गयी। आपको बता दे की जनपद के थाना चरखारी में आई टी आई कैम्पस सेलेक्सन के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जहां चरखारी आई टी आई मे चार कंपनिया आईं, जिसमें जय भारत मारुति सुजुकी , पुखराज हेल्थ केयर, वर्धमान यार्न् भोपाल व एसआईएस शामिल रही।

 इस आईंटीआई कैम्पस रोजगार मेले में कुल 87 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस कैम्पस रोजगार मेले में आई टी आई पास छात्रों को वरीयता दी गई। जिसमे 30 छात्रों का चयन किया गया। यह जानकारी आई टी आई महोबा जिले के नोडल प्राचार्य राजकुमार ने दी और बताया की आईटीआई संस्थान छात्रों को तकनीकी से जोड़कर उन्हें रोजगार प्रदान भी कराता है। हमारा उद्देश्य युवाओं को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनाना एवं तकनीकी कुशल, स्वरोजगार उन्मुख प्रशिक्षण करना मुख्य उद्देश्य है।
 

About The Author: Swatantra Prabhat