जलालाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने लगाया कैंप ,नमूनों की जांच करने को किया जागरूक।

जलालाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने लगाया कैंप ,नमूनों की जांच करने को किया जागरूक।


शाहजहांपुर। 

जनपद के नगर जलालाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लोगों को खाद्य पदार्थ की जांच करने के तरीकों की जानकारी दी और जागरूक किया। उन्होंने मौके पर जाकर कई दुकानदारों के सैंपल लिए और उनको तुरंत जांच करके बताया कि इस तरीके से आप लोग भी मिलावट की पहचान कर सकते हैं। 

उन्होंने आज हल्दी पाउडर मिर्च पाउडर धनिया पाउडर सरसों तेल की जांच आसानी से की जा सकती है। इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को दी ।यह कार्यक्रम अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा चलाया गया था। जागरूकता कार्यक्रम को फूड इंस्पेक्टर महेश कुमार वर्मा, रवि कुमार शर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार शर्मा जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जयपाल सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी ,ने लोगों को मिलावट की जांच से संबंधित परीक्षण और प्रशिक्षण के बारे में लोगों को जागरूक किया।

 
 

About The Author: Swatantra Prabhat