सीएम व डीएम की मेहनत में पलीता लगाते खपटिहा खदान 100/3 खदान के संचालक

सीएम व डीएम की मेहनत में पलीता लगाते खपटिहा खदान 100/3 खदान के संचालक


बांदा। 

जनपद के पैलानी तहसील के अंतर्गत आने वाली खपटिहा खदान 100/3 हमेशा से मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। आपको बता दे कि इस खदान के संचालकों ने नदी की जल धारा को रोक कर  खपटिहा गांव के अंदर से अवैध रूप से रास्ता बना कर ओवर लोडिग की जाती हैं। अभी कुछ दिनों पहले बांदा खनिज विभाग द्वारा इस अवैध रास्ते को खत्म किया गया था।मगर कुछ दिन बाद पुनः बालू माफियाओं ने रास्ता बना कर मशीनों से खनन कार्य कराया जा रहा है।यही नहीं एक ओर तो सूबे के मुखिया योगी जी ने प्रतिबंधित मशीनों से खनन पर रोक लगा रखी है। 

वही जिले के जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने कड़ी मशक्कत के साथ मशीनों से खनन वा परिवहन पर काफी कड़ाई कर ओवर लोडिग पर काफी हद तक नियंत्रण किया है। मगर बाहर से आए कुछ बालू माफियाओं द्वारा योगी आदित्यनाथ जी की छवि धूमिल करने वा प्रतिबंधित मशीनों से केन नदी का सीना चीर कर अवैध खनन बदस्तूर जारी है।खपटिहा गांव के ग्रामीणों से मिल रही लगातार सूचना पर की गई खबर दबंग माफिया को नही हैं साशन प्रशाशन का डर खुलेआम  योगी सरकार के नियमो की उड़ा रहा खनन माफिया  धज्जियां अब देखने वाली बात है की इन जैसे  बालू माफिया पर उत्तर प्रदेश सरकार वा बांदा जिला अधिकारी किस प्रकार से लगाम लगाते हैं आने वाला समय ही बताएगा।
 

About The Author: Swatantra Prabhat