ओरन नगर में पानी की त्राहि- त्राहि

ओरन नगर में पानी की त्राहि- त्राहि


ओरन/बांदा। 

लगभग एक माह से पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज होने के कारण जल संस्थान से जलापूर्ति न हो पाने से आधे नगर में पानी का हाहाकार मचा हुआ है। नगर वासी एक दूसरों के घरों में लगे सबमर्सिबल पंपों व हैण्ड पम्पों से प्यस बुझाने को मजबूर हैं। जलकल विभाग की लापरवाही की वजह से पाइप लाइनें जल्द दुरुस्त होने के आसार नहीं हैं। 

नगर के समाजसेवी रमाकांत त्रिपाठी, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार शिवहरे,आशू,मनोज कुमार, अफरीदी, सन्तू, रम्मू आदि ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पाइप लाइन के लीकजों ठीक करवा जल आपूर्ति बहाल करवाने की मांग की है। जल संस्थान के जेई कौशल किशोर ने बताया रोड चौड़ीकरण होने की वजह से पीडब्ल्यूडी विभाग  के ठेकेदार द्वारा जेसीबी से रोड के अगल-बगल खुदाई के कारण पाइप लाइन तथा  उपभोक्ताओं के कनेक्शन काफी मात्रा में  टूट गए हैं उनको बनवाया जा रहा है जल्दी जल आपूर्ति बहाल की जाएगी।


 

About The Author: Swatantra Prabhat