शांति समिति की बैठक हंसवर थाना परिसर में संपन्न हुई

शांति समिति की बैठक हंसवर थाना परिसर में संपन्न हुई



टांडा अंबेडकर नगर। 

गुरुवार को  हंसवर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। थाना क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के मौलवी, मौलाना सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। थाना प्रभारी विजय प्रताप तिवारी द्वारा ने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद किसी प्रकार का सभा व भीड़ इकट्ठा नहीं करेंगे। 

सामान्य तरीके से नमाज अदा करे। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी लोग गंगा जमुनी तहजीब बनाएं रखें। किसी भी भड़काऊ पोस्ट तथा अफवाहों पर ध्यान ना दे, शरारती तत्वों और सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर बनी रहेगी। जुमे की नमाज के बाद किसी भी व्यक्ति के द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर दिखता है तो उसके बारे में पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचना दें। जिससे जुमे की नमाज में किसी भी प्रकार का खलल न उत्पन्न हो। उपस्थित मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं द्वारा पुलिस प्रशासन की बात का समर्थन किया। मौके पर सभी मस्जिदों के मौलवी-मौलाना व भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat