हनुमान नगर मोहल्ले में गंदगी का आलम, लोगो में आक्रोश

कूड़े से नालिया पूरी तरीके से जाम हो गई है।


स्वतंत्र प्रभात 

नैनी,प्रयागराज। नैनी क्षेत्र के हनुमान नगर मोहल्ले में नियमित सफाई के अभाव में जगह-जगह गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है। जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।बताया जाता है ,कि नैनी के हनुमान नगर मोहल्ले की आबादी हजारों की है । इस मोहल्ले में बनी नालियों की नियमित सफाई न कराए जाने से जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। कूड़े से नालिया पूरी तरीके से जाम हो गई है।

 जिसके चलते मोहल्ले में गंदगी का साम्राज्य है। नालियों में पड़े कूड़ा करकट से क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है। मोहल्ले के लोगों ने बताया की  देवी जागरण व शादी विवाह में    अगर नगर निगम जाकर सूचना दे की सफाई व्यवस्था व चूने का छिड़काव करा दिया जाए तो अधिकारी सफाई देकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि ना तो चुना है और ना ही सफाई कर्मी है। प्रयागराज की मेयर  के आदेशों का पालन नहीं करते नगर निगम के कर्मचारी


 

About The Author: Swatantra Prabhat