तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द


सहारनपुर।

थाना गागलहेडी पुलिस ने गुम हुए तीन नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कराया। ज्ञातव्य हो कि गत 16 अप्रैल 2022 को थाना गागलहेडी पर वादिया श्रीमति दीपा पत्नी विपिन निवासी ग्राम घडकौली थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर ने सूचना दी थी कि उसके तीन बच्चे बेटी विधि उम्र 6 वर्ष, बेटा शिवांस उम्र 5 वर्ष, बेटा विशांत उम्र 4 वर्ष 9 अप्रैल से ग्राम घडकौली से गुम हो गये है, काफी तलाश किया लेकिन कहीं नहीं मिले हैं।

पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए गुमशुदगी की जांच एसआई भोले शंकर गौतम को दी गयी और जल्द से जल्द गुमशुदा बच्चो को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। श्री गौतम के नेतृत्व में थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चो के फोटो को व्हाट्सअप ग्रुप में भेजा गया तथा ग्राम घडकौली, ग्राम सम्भलहेडी, ग्राम पाल्ली, ग्राम कुतुबपुर कुसानी, ग्राम सद्दा माजरा आदि गांवो में जाकर जानकारी की गयी लेकिन कुछ पता नही चल पाया। 

गुमशुदा बच्चो के पम्पलेट छपवाकर बस अडडा कस्बा गागलहेडी, रेलवे स्टेशन  सहारनपुर, घंटाघर व सार्वजनिक स्थानो पर चस्पा किये गये तो पम्पलेट में से मोबाइल नम्बर लेकर एक व्यक्ति ने आज 29 अप्रैल 2022 को जानकारी दी कि ये गुमशुदा बच्चे थाना भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम नागल में रह रहे है। उ0नि0 भोले शंकर गौतम मय टीम के ग्राम नागल में पहुंचे और गुम हए तीनो नाबालिग बच्चो को ’थाना भगवानपुर क्षेत्र जनपद हरिद्वार(उत्तराखंड) से सकुशल बरामद कर लिये गये तथा उनके परिजनो को बुलाकर उनके सुपुर्द किये गये। पुलिस टीम में एसओ गागलहेडी सुबे सिंह, एसआई भोले शंकर गौतम, आरक्षी अशोक कुमार, कोमल शामिल रहे।

तीन नाबालिग बच्चों को पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

सहारनपुर। थाना गागलहेडी पुलिस ने गुम हुए तीन नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कराया। ज्ञातव्य हो कि गत 16 अप्रैल 2022 को थाना गागलहेडी पर वादिया श्रीमति दीपा पत्नी विपिन निवासी ग्राम घडकौली थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर ने सूचना दी थी कि उसके तीन बच्चे बेटी विधि उम्र 6 वर्ष, बेटा शिवांस उम्र 5 वर्ष, बेटा विशांत उम्र 4 वर्ष 9 अप्रैल से ग्राम घडकौली से गुम हो गये है, काफी तलाश किया लेकिन कहीं नहीं मिले हैं।

पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए गुमशुदगी की जांच एसआई भोले शंकर गौतम को दी गयी और जल्द से जल्द गुमशुदा बच्चो को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। श्री गौतम के नेतृत्व में थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चो के फोटो को व्हाट्सअप ग्रुप में भेजा गया तथा ग्राम घडकौली, ग्राम सम्भलहेडी, ग्राम पाल्ली, ग्राम कुतुबपुर कुसानी, ग्राम सद्दा माजरा आदि गांवो में जाकर जानकारी की गयी लेकिन कुछ पता नही चल पाया। 

गुमशुदा बच्चो के पम्पलेट छपवाकर बस अडडा कस्बा गागलहेडी, रेलवे स्टेशन  सहारनपुर, घंटाघर व सार्वजनिक स्थानो पर चस्पा किये गये तो पम्पलेट में से मोबाइल नम्बर लेकर एक व्यक्ति ने आज 29 अप्रैल 2022 को जानकारी दी कि ये गुमशुदा बच्चे थाना भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम नागल में रह रहे है। उ0नि0 भोले शंकर गौतम मय टीम के ग्राम नागल में पहुंचे और गुम हए तीनो नाबालिग बच्चो को ’थाना भगवानपुर क्षेत्र जनपद हरिद्वार(उत्तराखंड) से सकुशल बरामद कर लिये गये तथा उनके परिजनो को बुलाकर उनके सुपुर्द किये गये। पुलिस टीम में एसओ गागलहेडी सुबे सिंह, एसआई भोले शंकर गौतम, आरक्षी अशोक कुमार, कोमल शामिल रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat