किसान का बेटा बना इन्स्पेक्टर, बधाई देने वाले लोगों का लगा ताँता

लोहिया अवध विश्वविद्यालय विद्यालय में स्नातक की पढ़ाई की है। 


स्वतंत्र प्रभात 

फतेहपुर-बाराबंकी। 

ब्लाक सूरतगंज क्षेत्र के कल्लू पुरवा निवासी सुशील राठौर सब इंस्पेक्टर बनकर क्षेत्र का नाम रौशन किया। उनके इस चयन से शुभ चिंतकों के साथ ही क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। सूरतगंज क्षेत्र के कल्लू पुरवा निवासी रामधीरज सिंह राठौर पुत्र  सुशील सिंह राठौर का सलेक्शन सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। आपको बताते चलें सुशील राठौर एक किसान के बेटे हैं इनके बाबा स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह आर्मी में रहकर देश सेवा की है। सुशील ने साईं इंटर कॉलेज में इंटर तक की पढ़ाई की. इसके बाद राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय विद्यालय में स्नातक की पढ़ाई की है। 

 वही सुशील अपनी सफलता का संपूर्ण श्रेय अपने पिता राम धीरज सिंह राठौर व माता साधना सिंह को देते हैं। वही उनके पिता ने कहा सुशील सिर्फ मेरा बच्चा ही नहीं यह पूरे ग्राम वासियों का बच्चा है और पूरे ग्राम वासियों के लिए सब इंस्पेक्टर के रूप में सभी लोगों के परिवार की सेवा के लिए तत्पर रहेगा। नियुक्ति की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है। लोगों ने घर पहुंच सब इंस्पेक्टर के माता-पिता को बेटे की सफलता पर बधाई दी।
 

About The Author: Swatantra Prabhat