मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे विकास कार्यो का स्थलीय लिया जायजा ​​​​​​​

घर से राकेश वर्मा के खेत तक कराये जा रहे चकबन्द पटाई कार्य का जायजा लिया 


स्वतंत्र प्रभात 
मसौली बाराबंकी। 

बुधवार को मनरेगा उपायुक्त ब्रजेश कुमार त्रिपाठी एव खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे विकास कार्यो का स्थलीय जायजा लिया। मौके पर पहुँचे अधिकारियों को मनरेगा कार्य प्रगति पर पाया गया। उल्लेखनीय हो कि मनरेगा योजना को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को डीसी मनरेगा ब्रजेश कुमार त्रिपाठी एव खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा, अवर अभियंता प्रमोद कुमार गौतम के साथ ग्राम पंचायत गुरेला में रामशंकर मिश्रा के घर से राकेश वर्मा के खेत तक कराये जा रहे चकबन्द पटाई कार्य का जायजा लिया 

इस दौरान कार्यस्थल पर 27 जाबकार्ड धारक मजदूर कार्य करते पाये गये। डीसी मनरेगा ने मजदूरों से कार्य की उपलब्धता एव मजदूरी के सम्बंध में जानकारी ली तथा मौके पर मौजूद पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक को पारदर्शिता के साथ काम कराने के निर्देश दिये। बीडीओ डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने मनरेगा योजना के कार्यो में तेजी लाने एव जरूरत मन्द लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सेवकों को दी। इस मौके पर जेई एमआई आर के प्रकाश, पंचायत सचिव राधेश्याम पाल, के के यादव, बीना चतुर्वेदी, तकनीकी सहायक अशोक कुमार, अजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat