श्री राम युवा सेना पदाधिकारियों ने भागवत कथा श्रवण पान कर किया संतों का सम्मान

देवकी के आठवें पुत्र का जन्म काल रात्रि में हुआ


स्वतंत्र प्रभात 

 हैदरगढ़ बाराबंकी।

  गुरुवार को पोखरा के ग्राम देवगरपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक निर्मोही सुल्तानपुरी जी ने भगवान श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए समय-समय पर भगवान ने धरा पर अवतार लिया है उन्होंने बताया कि कंस ने अपनी बहन देवकी की शादी बड़े धूमधाम से की थी जबकि देवकी की विदाई हो रही थी तभी आकाशवाणी होती है कि कल तुम्हारी बहन का आठवां पुत्र तुम्हारा काल होगा इससे कम सुबह भी तो हो गया और वासुदेव और देवकी को कारागार में डाल दिया कंस ने अपनी बहन देवकी के साथ पुत्रों का वध कर दिया देवकी के आठवें पुत्र का जन्म काल रात्रि में हुआ

 वासुदेव श्री कृष्ण को लेकर नंद के गांव माता यशोदा के यहां गए और वहां माता सुधा ने पुत्र को जन्म दिया वासुदेव ने यशोदा के पास श्रीकृष्ण को छोड़कर पुत्री को अपने साथ ले आए गाना गाल में कंस आया और पुत्री को मारने के लिए जैसे हाथ उठाया वैसे उसने देवी रूप धारण कर लिया और अंतर्ध्यान हो गई कथा समाप्त होने के बाद श्री राम युवा सेना संगठन के पदाधिकारियों ने  निर्मोही महाराज जी को अंगवस्त्र भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया व संगठन के सदस्यों ने कहा संतो की सेवा ही हमारा धर्म है 

 जिसमे मुख्यरूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ला धर्म जागरण प्रमुख पंडित शशांक दीक्षित जिलाध्यक्ष लखनऊ नीरज अवस्थी  भाजपा नेता विजय हिंदुस्तानी विकास  पांडे सूरज तिवारी विनय सिंह रजनीश शर्मा आलोक शुक्ला  सोमिल् शुक्ला शिवम सिंह  मधुकर मिश्रा मयंक पांडे प्रशांत मिश्रा विक्की बाजपेई विकास तिवारी अनुराग शुक्ला अमन सिंह चौहान मृगनेंद्र पांडे उमंग कुलदीप शुक्ला राजा सिंह  बांटी व अन्य कई कार्य कर्ता मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat