मूसलाधार बारिश के चलते विद्युत लाइनों में फाल्ट होने के कारण विद्युत आपूर्ति की विकराल समस्या

मूसलाधार बारिश के चलते विद्युत लाइनों में फाल्ट होने के कारण विद्युत आपूर्ति की विकराल समस्या


 


मौदहा(हमीरपुर)-

जहां एक तरफ कुदरत ने लोगों के ऊपर कहर बरपा रखा है तो दूसरी ओर इस कुदरती कहर के साथ विद्युत विभाग ने भी लोगों को प्यासे रखने की कसम खा ली है, जिससे लोगों को पीने तक के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है। तहसील क्षेत्र के तमाम अलग-अलग गांवों से सूचना मिली है कि कहीं विद्युत तार तो कहीं ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी हो गई, जिससे लोगों के सामने विद्युत आपूर्ति जैसी विकराल समस्या सामने आ पड़ी,जिस पर लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अधिकांश गांवों से तथा कस्बे के पूर्वी तरौस के वार्ड नम्बर एक व दो के बाशिंदों को इस झमाझम बारिश होने के साथ पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर वहां के लोग भारी परेशानी से गुजर रहे हैं। हालांकि तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश के चलते विद्युत लाइनों में फाल्ट होने के कारण इन परेशानियों से निजात तो नहीं मिल सकती लेकिन जगह जगह सबमर्सिबल पंप होने के चलते पेयजल समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। ऐसे में लोग पेयजल समस्या से छुटकारा पाने के लिये दूर दराज स्थित हैंडपंपों से पानी ढोने को मजबूर हो गए हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat