कोटेदार की मनमानी कार्ड धारकों को डांटकर भगाया

कोटेदार की मनमानी कार्ड धारकों को डांटकर भगाया


 


स्वतंत्र प्रभात
आलापुर अम्बेडकर नगर। विकासखंड रामनगर कवही अंजनपुर गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा राशन वितरण में घटतौली व अवैध वसूली तथा नाम कटवाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम आलापुर से शिकायत की। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रधान वली मोहम्मद का कहना है कि गांव में गरीबों के राशन वितरण में कोटेदार सत्यम श्रीवास्तव की मनमानी से सभी परेशान है। ग्रामीणों का कहना कि कोटेदार द्वारा राशन वितरण में लंबे समय गड़बड़ी की जा रही है। कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा दिया जाता है इसके बाद कुछ लोगों में राशन वितरण करके बंद कर दिया जाता है।

कि शेष अगले माह मिलेगा कहकर नही दिया जाता इस मामले को लेकर प्रधान व ग्रामीणो प्रमोद, गुड्डी, प्रमिला, रीता, अफसाना, मेराज,  बिंदु देवी ने बताया कि कोटेदार की मनमानी से आजिज आ चुके है। ग्रामीणों ने जिला पूर्ति निरीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि कोटेदार द्वारा राशन कम देने के साथ अवैध वसूली भी की जा रही है, विरोध करने पर राशन कार्ड से नाम कटवाने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने कोटेदार का लाइसेंस निरस्त किए जाने की मांग की है।

About The Author: Swatantra Prabhat