जानलेवा साबित हो रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने खतरनाक गड्ढे

जिससे कि दोपहिया वाहन उसी गिट्टी युक्त सड़क पर चलकर फिसलकर गिरने से चोटहिल हो रहे हैं।


स्वतंत्र प्रभात
फूलपुर, प्रयागराज

फूलपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग गोरखपुर प्रयागराज पर वन-वे मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है जिसपर राहगीरों का चलना खतरों से खाली नहीं है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनपद प्रयागराज के अंदावां से फूलपुर की तरफ जाने पर मध्य में जगह जगह खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। इस विषय पर यदि क्षेत्रीय जनमानस द्वारा आवाज उठाई जाती है तो संबंधित ठेकेदारों द्वारा खानापूर्ति करने के लिए गड्ढों में गिट्टियां डलवाकर खस्ताहाल सड़कों को उसी दशा में छोड़ दिया जाता है जिससे कि दोपहिया वाहन उसी गिट्टी युक्त सड़क पर चलकर फिसलकर गिरने से चोटहिल हो रहे हैं।

 यहां तक कि सड़क पर बने यह गड्ढे जानलेवा भी साबित हो रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार की सुबह लगभग 9:00 बजे प्रयागराज की तरफ से आ रही अदरक से लदी ट्रक बाबूगंज चौराहे पर पहुंचने ही वाली थी कि चौराहे के पहले ही सड़क पर बने खतरनाक जानलेवा गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत यह रही कि ट्रक चालक व कंडक्टर को मामूली चोटें आई जिससे कि वह बाल बाल बच गए। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बने खतरनाक गड्ढों में बरसात का पानी भर गया जिससे कि वाहन चालकों को उन गड्ढों के विषय में गहराई का अंदाजा न होने से हादसे हो रहे हैं।  अभी सप्ताह भर भी नहीं हुआ कि दो दिन पूर्व इफ्को पुलिस चौकी के सामने बने खतरनाक गड्ढे में एक ट्रक फंस गई।
 

About The Author: Swatantra Prabhat