अवंतिका कालोनी की जन समस्याओं को लेकर संगोष्ठी।

चयनित सांसद व विधायक कितनी जिम्मेदारी निभाई इसकी समीक्षा जरुरी है।


स्वतंत्र प्रभात।

नैनी, प्रयागराज। अवंतिका कालोनी मे व्याप्त समस्याओं के सम्बन्ध मे पूर्वनिश्चित  बैठक वर्षात की वजह से वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुई।  संचार संगोष्ठी के संयोजक गजेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसाऱ दशको पूर्व बसी अवंतिका कालोनी के आवंटियों की मूलभूत समस्या शुरू से जस की तस बनी हुयी है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नही दिया। अब समय आ गया है कि नागरिक स्वयं मालिक की भूमिका जनप्रतिनिधियों की जबावदेही तय करे। कालोनीवासी गंगा प्रसाद ठाकुर ने कहाकि पूर्व मे हम लोगों द्वारा चयनित सांसद व विधायक कितनी जिम्मेदारी निभाई इसकी समीक्षा जरुरी है।

 लोगो को आगाह करते हुए समाजसेवी नागेश त्यागी ने कहाकि वर्तमान मे हो रहे चुनाव मे तमाम प्रत्याशी सेवाधर्म की झूठी कसमे खाकर हम सबके सामने वोट की याचना करने आयेगे परन्तु हम लोगों को सचेत व जागरुक रहकर उनके पिछले सेवाभाव व क्रियाकलापो की जानकारी करके ही निर्णय लेना होगा। इसी प्रकार अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने आश्चर्य व्यक्त किया कि कैसे  चुनाव जीतने के बाद जनसेवक खुद मालिक की भूमिका मे जनता के पैसे से ऐश करने लग जाते है और पढ़े लिखे प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी उनकी जी हजूरी तक सीमित रह जाते है। ऐसे जनप्रतिनिधियों  से दूरी बनाना जरूरी है, जिससे भावी प्रतिनिधि सबक सीख सके। 

अवंतिका  विकास समिति के सक्रिय सदस्य बद्री प्रसाद मिश्रा ने विचार व्यक्त करते हुए कहाकि कालोनीवासियों को  पारिवारिक एकजुटता के साथ शासन-प्रशासन को कर्तव्यबोध कराते हुए अपने मानवधर्म का पालन करना होगा।संगोष्ठी मे सर्वश्री सुरेन्द्र सिंह विसेन, अंकित त्रिपाठी, अतुल सिंह, विकास दुबे, विनोद दुबे, डी के सिंह, शिव शंकर पाण्डेय, सुभाष चन्द्र, विनोद शंकर तिवारी, वीरपाल सिंह, अखिलेश पटेल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।


 

About The Author: Swatantra Prabhat