कैनरा रूबेको द्वारा 49 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण

 विद्यास्थली कनार इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल अनुसा शर्मा की अगुवाई में साइकिल वितरण बच्चों में जाग उठी खुशियों की लहर


लखनऊ/मलिहाबाद
विकास खण्ड के कनार गांव में स्थित स्टडी हाल एजुकेशनल  फाउंडेशन के विद्यास्थली कनार इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं मैं खुशी की लहर दौड़ पड़ी जब कैनरा रूबेको ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व ( सी. एस. आर. ) के  तहत कॉलेज की प्रिंसिपल अनुशा शर्मा की अगुवाई में कक्षा आठ से दस के 49 छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई

कैनरा रूबेको के  क्लस्टर हेड श्री ऋषि धवन ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यास्थली इस प्रदेश का  प्रथम स्कूल है जहां कैनरा रूबेको द्वारा स्कूली बच्चों को साइकिल दी जा रही है कुछ दिन पहले इसी कंपनी ने पंजाब में अपने Corporate Social Responsibility (CSR) कार्यो के तहत  जरूरतमंद बच्चों को साइकिल वितरण किया था।

विद्यास्थली कनार इंटर कॉलेज मे 12वीं कक्षा तक के बच्चों को यूपी बोर्ड पाठ्यक्रम के द्वारा अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाती है।इस कॉलेज में मलिहाबाद एवं उसके क्षेत्र के करीब 55 गांव के बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है यहां एक अनोखी पेडागोजी में शिक्षण होता है

 जो आलोचनात्मक चर्चा व डेमोक्रेटिक सिटीजनशिप एजुकेशन पर आधारित है जो छात्र-छात्राओं को भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनाता है। यही स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन की शिक्षण संस्थाओं की खासियत है। वितरण के पश्चात  प्रधानाचार्य श्रीमती अनुशा  शर्मा ने केनरा रोबको कम्पनी का आभार व्यक्त किया।

About The Author: Swatantra Prabhat