एसडीएम ने धान क्रय केंद्रों का किये निरीक्षण दिये दिशा निर्देश

एसडीएम ने सहजनवा स्थित मार्केटिंग के तीनों धान की केंद्र पर पहुचे जहाँ खरीद चल रही थी


सहजनवा गोरखपुर- उपजिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय ने तहसील क्षेत्र के करीब आधा दर्जन धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किये। और जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिये।वृहस्पतिवार को एसडीएम ने सहजनवा स्थित मार्केटिंग के तीनों धान की केंद्र पर पहुचे जहाँ खरीद चल रही थी। मौजूद किसानो से समस्या के बारे में जानकारी ली। जहाँ केंद्र पर पहुचे किसान सन्तुष्ट दिखायी दिये। किसानो के खाते में भुगतान किया गया था। मिनवा स्थित क्रय धान की केंद्र पाली पर किसानो के धान की खरीद हो रही थी।

 यहां भी किसान खरीद और भुगतान से सन्तुष्ट दिखायी दिए। साधन सहकारी समिति डुमरी तथा चरड़ाव पर किसानो के धसान की खरीद शुरू थी। मौजूद किसानो ने बताया कि खरीद होने के बाद धन का भुगतान होने में समय लग रहा है। इस पर एसडीएम ने केंद्र प्रभारी को बुलाकर जानकारी ली। जहाँ बताया गया कि धन का भुगतान कम्पनी द्वारा किया जाता है। जिससे भुगतान में देरी हो रही है। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि केंद्र पर जो भी किसान धान लेकर आये उसकी खरीद की जाय। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

About The Author: Swatantra Prabhat