फाफामऊ के गोहरी गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से सनसनी

डीआईजी ने कहा मामले का शीघ्र होगा पर्दाफाश


प्रयागराज

जमीन जायदाद के विवाद में कुछ लोगों से रंजिश के कारण एक हरिजन के परिवार के चार सदस्यों की रात में निर्मम हत्या कर दी गई जिससे गांव और आसपास में सनसनी फैल गई है

घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आला अधिकारी सहित डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा के मामले का शीघ्र पर्दाफाश होगा उन्होंने बताया कि पता  चला है कि कुछ लोगों से जमीन के मामले में इनका रंजिश थी 2019 /20 में मृतक फूलचंद ने एस सी एस टी का मुकदमा भी पंजीकृत कराया था जिसमें लोगो का कहना है कि कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी जिससे उनका मनोबल बढ़ गया था ।उस मामले को देखेंगे और मामले में  कड़ी कार्रवाई करेंगे ।

घटना के संबंध में पता चला है कि मूलचंद 50 वर्ष निवासी गोहरी मोहनलालगंज मजदूरी का काम करता था कल भी मजदूरी करके आया था और खा पीकर अपनी पत्नी मीनू देवी 45 वर्ष बेटी सपना 17 वर्ष तथा एक बेटा शिव के साथ सो गया जिसमें तीन लोग बरामदे में सोए थे और एक लड़की बरामदे के अंदर सोई थी रात में हत्या करने वाले लोग पहुंचे और कुल्हाड़ी से वार कर के चारों की हत्या कर दी ।

सुबह होने पर गांव वालों ने देखा तो हड कप  मच गया और पुलिस को सूचना दी गई ।फाफामऊ पुलिस तत्काल सूचना पाकर मौके पर पहुंची और आला अधिकारियों को भी सूचित किया मौके पर तुरंत फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और जिससे त्रिपाठी ने स्वयं ही जाकर घटनास्थल का मुआयना किया लेकिन इस घटना से क्षेत्र और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है

About The Author: Swatantra Prabhat