माल थाना क्षेत्र मे वर्षों से तैनात दीवान का हुआ स्थानान्तरण

माल क्षेत्र के वासियों ने माल थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में 


स्वतंत्र प्रभात 
 


दुर्गेश त्रिपाठी


माल मलिहाबाद स्थानीय थाना माल के दीवान मुंशी के पद पर काफी लंबे समय से कार्यरत सचिन कुमार का रूटीन स्थानांतरण प्रक्रिया के तहत रामपुर जनपद में ट्रांसफर हुआ।आज माल क्षेत्र के वासियों ने माल थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में 

व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सचिन कुमार को भावभीनी विदाई दी। मुंशी के पद पर तैनात सचिन कुमार ने क्षेत्र की समस्त जनता व गरीबों को न्याय दिलाने और अपने साथी पुलिस कर्मियों की छोटी-छोटी आवश्यकताओ को ध्यान में रख कर उचित कार्य दिया गया जिससे वे सभी साथियों के ह्दय में रहें। विदाई समारोह में उपस्थित माल क्षेत्र के व्यवसायियों एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने एक स्वर से मुंशी सचिन कुमार के द्वारा माल थाने में

 बिताए गए काफी लंबे समय की कार्यकाल की सराहना की। इस विदाई समारोह में उपस्थित संभ्रांत लोगों ने सचिन कुमार का माल्यार्पण करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान विदाई समारोह में  सिपाही धर्मेंद्र पटेल जीत नारायण धर्मेंद्र तिवारी अमित यादव ने


 कहा ने कि विषम से विषम परिस्थितियो में दिवान सचिन कुमार का सभी लोगों के प्रति सहयोग व स्नेह रहा हैं चाहे वह क्षेत्र की जनता हो या समस्त पुलिस साथी उनका सबके प्रति लगाव रहा हैं। जिसको हम सभी लोग चाह कर भी भूला नही सकते हैं।

 विदाई समारोह में व्यापार मंडल के पदाधिकारी गोपाल गुप्ता उमाशंकर त्रिपाठी सोनू चौरसिया प्रधान शुभम गुप्ता रामविलास यादव उत्तम त्रिपाठी मोहम्मद इस्माइल महिपाल यादव गुड्डू रस्तोगी अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।


 

About The Author: Swatantra Prabhat