प्रशिक्षण में शिक्षकों को दी गई रेडीनेस कार्यक्रम के बारे में जानकारी

स्कूल रेडिनस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्री प्राइमरी स्तर पर कक्षा एक के छात्रों को औपचारिक शिक्षा हेतु 



स्वतंत्र प्रभात

हरपुर तिवारी, महराजगंज। शुक्रवार को बीआरसी परतावल के सभागार में दो दिवसीय स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा। प्रशिक्षण में परतावल ब्लॉक के सभी 130 विद्यालयो के 


प्राथमिक स्तर, जूनियर स्तर व कंपोजिट विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर डॉ. अनामिका व मुकेश त्रिपाठी ने अध्यापकों को प्रशिक्षण की जानकारी दिया। स्कूल रेडिनस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्री प्राइमरी स्तर पर कक्षा एक के छात्रों को औपचारिक शिक्षा हेतु 

तैयार करने संबंधी छात्र एंव छात्राओं को प्रारंभिक साक्षरता एवं अंकिय दक्षता संबंधी पूर्व अवधारणा फ्री कांसेप्ट से अवगत कराते हुए अंकिय दक्षता के अधिगम संप्राप्ति लक्ष्यों को प्राप्त करना है। प्रशिक्षण में वंदना त्रिपाठी ने ट्रेनिंग के दौरान अध्यापकों को जानकारी दिया 

कि सभी अध्यापक सबसे पहले बच्चों को स्कूली माहौल में ढालने की पहल करें। प्रशिक्षण में प्रभाष चंद्र पाठक, आलिया खातून, नीता मौर्य, पीयूष पटेल, अनुराधा मिश्रा, वसीमबानो, अनूप श्रीवास्तव के साथ समस्त संकुल शिक्षक व कम्प्यूटर ऑपरेट उपस्थित रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat