जिलाधिकारी व सदर विधायक ने कृषक उत्पादक समूह को दी ट्रैक्टर की चाभी

केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुये अनुदान का लाभ लें।


स्वतंत्र प्रभात 
 

हमीरपुर-सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेशन (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला प्रदर्शनी, फल शाक-भाजी शो एवं किसान रवि गोष्ठी का आयोजन  चौरादेवी प्रांगण हमीरपुर में आयोजित किया गया।


      इस रवि गोष्ठी में  जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि कृषक फसलोत्पादन के साथ-साथ बागवानी भी अवश्य करें, जिससे उनको फसलों के अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके एवं उन्होने बताया कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुये अनुदान का लाभ लें।

 इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने फार्म मशीनी बैंक योजनान्तर्गत लाभार्थी समूह अवंतीबाई फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी राठ को ट्रैक्टर की चाभी वितरण की। यह ट्रैक्टर विशेष छूट एवं अनुदान पर संबंधित कृषक समूह को उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर उसके संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए।

   कार्यक्रम में  मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में खाद एवं बीज की कोई कमी नहीं है। जनपद में 9521 मीट्रिक टन डी०ए०पी० की उपलब्धता कराई जा चुकी है। सहकारी समतियों पर अगले सप्ताह के प्रारम्भ में उर्वरक की उपलब्धता करा दी जायेगी। युवराज सिंह विधायक हमीरपुर सदर द्वारा कृषकों को बताया गया कि नयी प्रजातियों के ही बीज की बुआई करे, जिससे कृषकों को अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके। 

खेती के साथ-साथ पशुपालन मछली पालन  ,कुक्कुटपालन, बकरी पालन कर कृषक अपनी दो गुनी आय प्राप्त कर सकते है। जैविक खेती को अपनाकर रसायन मुक्त खाद्यान्य का उत्पादन करे विधायक द्वारा कृषकों को राइ / सरसों की उन्नतशील प्रजाति के मिनीकिट वितरण किये गये। इसके साथ साथ फार्म मशीनरी बैंक के लाभार्थी समूह कंचन महिला स्वयं सहायता समूह छिबीली को ट्रैक्टर की चाबी वितरित की गयी। उन्होंने बताया कि 


ग्राम पंचायत टिकरी बुर्जुग विकास खण्ड मौदहा में एक अस्थाई बीज गोदाम खोला जाय, जिससे दूरस्थ क्षेत्र के किसानों को सुगमता से बीज प्राप्त हो सके। डा० फूलकुमारी गृह विज्ञान कृषि विज्ञान केन्द्र कुरारा के द्वारा कृषकों को गृह वाटिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी डा० शालिनी शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषकों को 

फसलोत्पादन की विस्तृत जानकारी दी गयी एवं डा० एस०पी० सोनकर द्वारा बताया कि किसान भाई कृषि विज्ञान केन्द्र कुरारा में आचार, मुरब्बा,  पापड़ जैम जैली का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम भीमसेन ने अपने सम्बोधन में कृषकों को शासन द्वारा चलायी जा रही खेत तालाब योजना के चयन के बारे में एंव जल संरक्षण के बारे में और खेत तालाब से होने वाले लाभ जैसे मछली पालन फसल सिचाई हेतु 


जानकारी दी तथा उन्होंने तालाबों के चयन के बारे में किस तरह से बुकिंग की जाती है के विषय में विशेष जानकारी दी छोटा (आकार 22 मी०] x 20गी० x 3मी० बढ़ा आकार 35 मी० [x30मीox 3मी० का तालाब खुदवाया जाता है जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान देय है।डा० रमेश कुमार पाठक जिला उद्यान अधिकारी हमीरपुर में शासन द्वारा चलायी जा रही योजना बागवानी आदि का उद्यान विभाग के पोर्टल पर 


रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है मसाले की खेती तथा मिर्च, टमाटर लौकी आदि की खेती कर सकते हैं हमारे द्वारा कृषकों को आचार मंरच्या, पापड, जैम जैली हेतु प्रशिक्षण भी करवाया जाता है। हरीओम मिश्र सहायक अभियन्ता लघु सिचाई ने अपने सम्बोधन में कहा कि रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सून पानी गये न उबरे गोती मानस चून कहावत को यथार्थ करते हुये कहा कि पानी को बचाकर रखो जिससे भू-जल का दुरपयोग न हो 

सके तथा विभाग के माध्यम से कृषकों अनुदान पर गहरी एवं गध्यम बोरिंग, चैकडैम निर्माण तालाब खुदायी के लिये 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इच्छुक कृषक लाभ लेने हेतु अपने खेतों में पालामखुदवा सकते हैं।

 डा० सरस कुमार तिवारी, उप कृषि निदेशक हमीरपुर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी उन्होंने बताया कि किसान मेले में 450 राई / सरसों के उन्नशील प्रजाति की मिनीकिट कृषकों को निःशुल्क वितरित की गयी है और बताया कि 300 मीट्रिक टन डीएपी उरई से प्राप्त हो गयी है एवं 800 मीट्रिक टन इफको कानपुर से


 कल तक प्राप्त हो जायेगी। किसान भाई अपनी सुविधा अनुसार उर्वरक कय पर सकते हैं उर्वरकों की
आपूर्ति निरन्तर की जा रही है।मेले में मंच का संचालन डा० जी०के० द्विवेदी मंच का संचालन किया गया एवं मेले में विभिन्न विभाग द्वारा स्टाल लगाये गये एवं कृषि विभाग के समस्त कर्मचारी एवं अत्यधिक संख्या में किसान उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat