आवश्यकता के अनुरूप योग चिकित्सा को दिनचर्या में करें शामिल- सचिन गुप्ता

आयोजन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय, अमरैया, सिजहरी में किया गया। 


स्वतंत्र प्रभात 
 

महोबा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी हमीरपुर - महोबा के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सिजहरी द्वारा आयुष आपके द्वार के तहत बृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय, अमरैया, सिजहरी में किया गया। 

जिसमें सिजहरी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास कुमार ने विद्यालय के स्टाफ, बच्चों एवं ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में डॉ विकास कुमार ने रोगियों की आवश्यकतानुसार औषधियां वितरित करते हुए घर के ही रसोई घर में 

उपलब्ध दैनिक उपयोगी सौंफ, जीरा, हल्दी, मैथी, दालचीनी, अदरक, कालीमिर्च आदि के लाभ बताकर आयुर्वेद की मानव जीवन में महत्ता की जानकारी दी। साथ ही योग वेलनेस सेंटर, सिजहरी के योग प्रशिक्षक सचिन गुप्ता ने रोगियों को आवश्यकता के 

अनुरूप योग चिकित्सा देकर योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की ग्रामवासियों से अपील की। चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में योग सहायक गिरीश कुमारी एवम् भ्रत्य राजेश कुमार ने सहयोग किया। शिविर में कुल 74 मरीजों का उपचार किया गया।
 

About The Author: Swatantra Prabhat