पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर आवाम को बताए यातायात के नियम।

इस दौरान वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ई-चालान किए गए हैं ।


स्वतंत्र प्रभात 
 

बहराइच:खैरीघाट थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आवाम को यातायात नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया है। एसपी सुजाता सिंह के निर्देश पर चलाए जाने वाले इस अभियान के दौरान ई-चालान किए गए हैं।


खैरीघाट थाना क्षेत्र के इमामगंज नहर चौराहे पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने मय फोर्स सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की है । इस दौरान वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ई-चालान किए गए हैं ।

 आपको बता दें की जनपद में खाकी द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । सघन चेकिंग के दौरान हेलमेट सीटबेल्ट और कागजी प्रपत्र न पाए जाने पर चालान किए जा रहे हैं ।जिले के तमाम जगहों पर शाम ढलते ही खाकी का सख्त पहरा देखने को मिल रहा है । 

इस दौरान आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग के साथ ही कागजी कार्यवाही भी देखने को मिल रही है ।इस दौरान उप निरीक्षक बेचू प्रसाद गौड़,कांस्टेबल कार्तिकेय गौड़,राम करन,अविनाश,संदीप यादव,आलोक शुक्ला आदि पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat