सात द्विवसीय दीपावली मेले एवं विकास प्रर्दशनी का विधायक ने किया उदघाटन

सरकारी पंडालों तथा झूले, दुकाने बनें आकर्षण का केंद्र


 स्वतंत्र प्रभात 

कालपी जालौन

नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा एम एस बी इंटर कॉलेज के क्रीडा ग्राउंड में विकास प्रदर्शनी तथा दीपावली मेले का उदघाटन पालिका अध्यक्ष बैकुंठी देवी तथा एसडीएम कौशल कुमार की मौजूदगी में क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन के द्वारा किया गया। उदघाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर जनहित की तमाम कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है जिसमें आम जनता को लाभ पहुंचा है। नगर पालिका परिषद के द्वारा पिछले दिनों स्वयं निधि योजना के तहत लाभार्थी छोटे दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों को रोजगार के लिये बैंकों शेरगढ़ उपलब्ध कराया गया है। रेहड़ी पटरी वालों के लिए मेला ग्राउंड में  सभी लोगों के द्वारा अपनी अपनी दुकानों को सजाने की व्यवस्था की गई है। उप जिला अधिकारी ने बताया कि मेला ग्राउंड में सभी प्रकार की बस्तुओ की खरीदारी आसानी से हो जाएगी इससे तमाम लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होता रहेगा।

 नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार ने बताया कि 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दुकानदारों, ग्राहकों को पूरी सुविधा प्रदान कराई जाएगी।
 अवर अभियंता बृजेंद्र कुमार सिंह ,राजस्व निरीक्षक राम भवन सिंह, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत, हरभूषण सिंह चौहान शिशुपाल सिंह यादव रमेश सिंह यादव, दिलीप पाठक अर्जुन मौर्या रमन साधक, सलीम अंसारी मनोज चतुर्वेदी अरविंद राजपूत अरविंद सिंह यादव सभासद दिलीप पाठक अनूप मस्तान सुरजीत सिंह चौहान अवधेश तिवारी मयंक श्रीवास सुनील गुप्ता आर कन्या इंटर कॉलेज पाठशाला की प्रधानाचार्य नुजहत ज़हां के अलावा व्यापारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। दीपावली मेले में रंग बिरंगे सामानों की दुकानें झूले तथा मनोरंजन के आइटम की दुकानों के अलावा श्रम विभाग, चिकित्सा विभाग, आंगनवाड़ी, खाध विभाग समेत तमाम सरकारी विभागों के द्वारा अपने अपने विकास के पंडाल सजाए गये। उद्घाटन कार्यक्रम में नगर के आठ इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा रंग-बिरंगे तरीके से संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए समारोह का संचालन शिक्षिका ज्योति शुक्ला के द्वारा

About The Author: Swatantra Prabhat