जनपद के वाहन डिलर्स को दिया गया ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन का प्रशिक्षण।

आधार से लिंक करने पर दिया गया ज़ोर।


स्वतंत्र प्रभात

 उन्नाव शासन द्वारा उन्नाव जनपद को ऑन लाईन वाहन रजिस्ट्रेशन की सेवा शुरू करने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया हैं जिसके क्रम में आज सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय उन्नाव द्वारा ग़दन खेड़ा स्थित होटल मस्केट इन में जनपद के डिलर्स हेतु ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन किया गया.

 इस कार्यक्रम में जनपद के 76 डिलर्स के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया. परिवहन आयुक्त कार्यालय के आर टी ओ टेक्निकल प्रभात पाण्डेय के  निर्देशन में एन आई सी के अधिकारी पियूष श्रीवास्तव द्वारा ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन  के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी भविष्य में

 शुरू होने वाली भारत सीरीज के बारे में भी बताया गया साथ ही डिलर्स को रजिस्ट्रेशन के समय वाहन स्वामियों के आधार कार्ड को लिंक करने के लिए भी प्रेरित किया गया जिससे की भविष्य में ऑन लाईन सेवाओं से सम्बंधित योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त किया जा सके. कार्यक्रम में डिलर्स को ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन में 

आने वाली समस्याओं का भी समाधान किया गया और साथ ही ट्रेड सर्टिफिकेट एवं ट्रेड रिन्यूअल प्राप्त करने हेतु भी ऑन लाईन सेवा का उपयोग करने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में एआर्टिओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी एआरटीओ प्रवर्तन अरविन्द कुमार सिंह

. यात्रिकर अधिकारी हरे राम पाण्डेय कार्यलय के प्रधान सहायक मधु सूदन मिश्रा अंकुर अग्रवाल वरिष्ठ सहायक पवन त्रिपाठी डिलर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष विमल द्विवेदी व जनपद के समस्त डीलर उपस्थित रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat