खंड शिक्षा अधिकारी ने रेडिनस प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

सहयोग आदि की चर्चा की गई।प्रशिक्षण में विभिन्न पी0पी0टी0तथा वीडियो का प्रदर्शन प्रोजेक्टर के 


स्वतंत्र प्रभात 
 


रामसनेहीघाट बाराबंकी।ब्लॉक संसाधन केंद्र कोटवा सड़क में दो दिवसीय स्कूल रेडिनस प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी बनीकोडर संजय कुमार शुक्ल द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।


अपने उदबोधन में श्री शुक्ल ने कहा कि कोरोना  महामारी के कारण बच्चों में आ गए लर्निंग गैप तथा इन्हें दूर करने के उपायों पर चर्चा की।उक्त प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखकर NCERT द्वारा तैयार विद्या प्रवेश मॉड्यूल विद्यालय की तैयारी अधिगम के तीन व्यापक लक्ष्यों,आंगनबाड़ी के साथ सहयोग आदि की चर्चा की गई।प्रशिक्षण में विभिन्न पी0पी0टी0तथा वीडियो का प्रदर्शन प्रोजेक्टर के 

माध्यम से किया गया।द्वितीय दिवस  मे विद्यालय तैयारी में उपयुक्त गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय एवं आंगनबाड़ी से जुड़ाव को मजबूती कैसे दी जाय उस पर चर्चा की गई।प्रशिक्षण के अंतिम दिवस मे श्री शुक्ल  के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए

 प्रशिक्षण में सीखी गयीं गतिविधियों को विद्यालय में लागू करने की बात कही।उक्त प्रशिक्षण का संचालन ए0आर0पी0 अतुल कुमार(नोडल प्रशिक्षण) प्रशिक्षक अनिल कुमार, सुरभि शुक्ला, आरती साहू एवम अजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया।


 
 

About The Author: Swatantra Prabhat