रायबरेली की आबकारी टीम तथा थाना मौरावां पुलिस की संयुक्त कार्यवाह

दृष्टिगत विशेष प्रवर्तन अभियान में संयुक्त रूप से आबकारी टीम रायबरेली उन्नाव व 


स्वतंत्र प्रभात 


जनपद उन्नाव जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के आदेशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के निर्देशन में कार्यवाही दीपावली त्योहार के दृष्टिगत विशेष प्रवर्तन अभियान में संयुक्त रूप से आबकारी टीम रायबरेली उन्नाव व 


स्थानीय थाना मौरावां स्टाफ के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत थाना मौरावा के संदिग्ध ग्राम असरेन्दा में कई घरों व तालाब किनारे व नदी के किनारे जंगल में ग्राम रंजीत खेडा व संदिग्ध ग्राम गौरी में दबिश दी गयी दबिश के दौरान लगभग 210 लीटर कच्ची शराब की बरामद करते हुए 

3 अभियोग पंजीकृत किये गए। मौके पर लगभग 950 किलो महुआ लहन व 8 भट्टी नष्ट की गयी। आबकारी टीम उन्नाव व रायबरेली के सदस्य राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक पुरवा प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक बीघापुर राजलक्षमी आबकारी निरीक्षक बांगरमऊ आनंद पाठक आबकारी निरीक्षक रायबरेली राजेश कुमार 


गौतम आबकारी निरीक्षक रायबरेली संजीव सिंह आबकारी निरीक्षक रायबरेली देविका शुक्ला आबकारी निरीक्षक रायबरेली व सब इंस्पेक्टर जे. एन. मिश्रा थाना मौरावां। तीन व्यक्ति गिरफ्तार सुनीता देवी पत्नी दिनेश कुमार भगवान देई पत्नी स्व. रामआशरे तारावती पत्नी कल्लू थाना मौरावां में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।


 

About The Author: Swatantra Prabhat