कई महीनों से प्रांगण में लगा शीतल जल मशीन खराब, एआरटीओ विभाग के जिम्मेदार उदासीन

अधिकारियो कर्मचारियो के लापरवाही के चलते अभी तक शीतल जल मशीन की मरम्मत नहीं हो पाई।


स्वतंत्र प्रभात

प्रेम नारायण तिवारी

अंबेडकर नगर। उप संभागीय  परिवहन अधिकारी कार्यालय के बाहर लगा शीतल जल मशीन (आरओ) शो पीस साबित हो रहा है। मरम्मत के आभाव में कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है।जिम्मेदार अधिकारियो कर्मचारियो के लापरवाही के चलते अभी तक शीतल जल मशीन की मरम्मत नहीं हो पाई।


 प्रतिदिन उप संभागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय जनपद के कोने कोने से सैकड़ों की संख्या में लोग वाहन के लाइसेंस बनवाने व वाहन लाइसेंस रिनुअल करवाने आते रहते हैं। लेकिन लोगो की प्यास बुझाने के लिए बाहर लगे स्वच्छ एवं शीतल जल मशीन शो पीस ही साबित हो रहा है। जिससे वहां आने वाले लोगों को शीतल जल मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है। 


बयान उप संभागीय परिवहन अधिकारी 

वहीं जब उप संभागीय परिवहन अधिकारी बीडी मिश्रा से वार्ता की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि प्रकरण संज्ञान में है मशीनरी पार्ट्स खराब है जिसके लिए आर्डर दिया गया है। पार्ट्स के आने में थोड़ा समय लग सकता है आने पर तत्काल सही करा दिया जाएगा। यदि पार्ट मिलने में ज्यादा समय लगेगा तो नया आर ओ लगवाया जाएगा।
 

About The Author: Swatantra Prabhat