दूसरे दिन भी जारी रहा आशा कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन

पूरे उत्तर प्रदेश में आशा व संगिनियों की संख्या करीब दो लाख बीस हजार है


स्वतंत्र प्रभात

महराजगंज। रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैकड़ो की संख्या में आशा, संगीनियों ने दूसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखा। आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि पूरे उत्तर प्रदेश में आशा व संगिनियों की संख्या करीब दो लाख बीस हजार है


 और कोविड काल मे जब लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे थे तब उनके द्वारा अपना जान जोखिम मे डालकर ड्यूटी किया गया। आशा कार्यकत्रियों ने उत्तर प्रदेश सरकार से महंगाई को देखते हुए दस हजार मानदेय व कार्य के अनुसार मिल रहे पैसे की मानदेय मे 


परिवर्तित करने, आशा व संगिनियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, तथा आशा व संगीनी का मानदेय सीधा उनके खाते में भेजने,प्रदेश के सभी आशा संगीनी का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने,और आशा व संगीनी को दस लाख दुर्घटना बीमा दिये जाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी हैं।

धरना प्रदर्शन में आशा कार्यकर्ता संघ ब्लाक अध्यक्ष विमला देवी, संरक्षक अमरनाथ गिरी,ममता चौधरी, सुनीता,निर्मला चौबे, चन्द्रावती,गीता,इमरिती, सुमन देवी, वन्दना, प्रिया,विन्द्रावती,सीमा यादव, पिकी गुप्ता,सुधा,शशिप्रभा, इन्द्रावती, संगीता सहित सैकड़ो आशा व संगिनी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

About The Author: Swatantra Prabhat