तहसीलदार के निरीक्षण में मिली कमियां भेजी जायेगी रिपोर्ट

गौशाला हरपुर में निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियां


स्वतंत्र प्रभात 


सुदर्शन शुक्ल 

सहजनवा गोरखपुर- सरकार बेसहारा पशुओं के देखभाल करने के लिए जगह जगह गौशाला का निर्माण कराया है। तथा बेसहारा पशुओं के देखभाल तथा पशुओं के इलाज के लिए केयरटेकर तथा पशुचिकित्सक की भी तैनाती कर रखी है। और जिम्मेदारों को निर्देश दिए गये है। की समय समय से गौशाला का निरीक्षण कर जो भी कमियां दिखाई दे उसे समय से दूर कराये। 

बुधवार को तहसीलदार सहजनवा नीलम त्रिपाठी ने सहजनवा ब्लाक के हरपुर में स्थित गौशाला का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान 11पशु मौजूद मिले। जिसमे एक बीमार मिला। जिसे देखकर काफी नाराजगी जाहिर किये। और केयरटेकर को बुलाकर बीमार पशु के इलाज के बारे में पूछा तो बताया गया कि

 पशुचिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है । इसके अलावा गौशाला में गंदगी का अंबार देखा गया। जिझ पर केयरटेकर को फटकार लगाते हुए साफ सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिये। रखते गये पशुओं के खानपान के बारे में जानकारी ली। 


तथा कमरे में रखे गए भूसा, और चोकर जो इतने पशुओं के लिए पर्याप्त नही था। जिस पर नाराज़गी जाहिर किये। और पशुओं  के देखभाल तथा उनके खानपान पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिये

इस बावत तहसीलदार ने बताया कि जो भी कमियां गौशाला में मिली है। उसकी रिपोर्ट डीएम को भेजी जायेगी।
 

About The Author: Swatantra Prabhat