रीता सिंह ने प्रभारी निरीक्षक थाना महोबकंठ का संभाला कार्यभार

थाना क्षेत्र मे किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार संचालित नहीं होने दिया जाएगा- रीता सिंह


स्वतंत्र प्रभात 
 

महोबकंठ ; महोबा । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने कई थानों में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमे महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रही रीता सिंह को महोबकंठ थाना प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेवारी मिली। 

रीता सिंह कार्य के प्रति सक्रिय कार्यशैली के लिए जानी जाती है।महोबकंठ थाने की जिम्मेवारी मिलने के उपरांत रीता सिंह ने प्रभारी कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के उपरांत उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थापित करना व 

पीड़ित को हरसम्भव सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा क्षेत्र मे किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार संचालित नहीं होने दिया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ उनके द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। रीता सिंह को थाने की कमान मिलते अपराधियों में हड़कंप मच गया है। 

About The Author: Swatantra Prabhat