एसपी ने कण्ट्रोल रुम व डॉयल-112 का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश

एसपी सुधा सिंह ने 112 गाडियों की लोकेशन जांच कर उनके रुटचार्ट को भी देखा


महोबा । आज 25 अक्टूबर 2021 को पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के द्वारा कण्ट्रोल रुम व डॉयल-112 महोबा का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमुख रुप से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया जिसके सम्बन्ध में


 सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये, इसी क्रम में कण्ट्रोल रुम के निरीक्षण में संचालन के सम्बन्ध में सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी से वार्ता की गयी तथा खराब पडे वायरलेस सेट को कण्डम कराये जाने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये।

              डायल -112 कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में संचालित 112 की गाडियों की लोकेशन जांची गयी जिसमें उनके रुटचार्ट को भी देखा गया जिसके क्रम में निर्देशित किया गया कि डायल 112 की गाडियों की उपस्थिति जनता के बीच बनी रहनी चाहिये 

जिससे क्षेत्र की जनता को सुरक्षा की भावना का एहसास हो। इस क्रम में सभी अभिलेखों को निरीक्षण कर खराब पडे पुराने सामान को लिस्ट बनाकर कण्डम कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी को आदेशित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, प्रभारी यूपी 112 महोबा ईश्वर शरण राय, पीआरओ उ0नि0 राजेश मौर्य व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat