उदशाह कोटेदार ने घटतौली कर ग्रामीणों का राशन हड़पा,ग्रामीण परेशान

टीम को ग्रामीणों ने बताया था कि 35 किलो राशन तौलने पर 29 किलो निकलता है 



स्वतंत्र प्रभात 


उन्नाव। तहसील क्षेत्र सफीपुर की ग्राम पंचायत उदशाह में राशनकार्ड धारक कोटेदार की मनमानी से परेशान है घटतौली पूरे यूनिट का राशन न देने की सूचना पर पहुंची लोकजन संदेश की टीम को ग्रामीणों ने बताया था कि 35 किलो राशन तौलने पर 29 किलो निकलता है 


नाम न छापने की शर्त पर एक दर्जन राशनकार्ड धारकों ने बताया कि हमेशा से यही सिलसिला रहा जब भी शिकायत करो तो कार्यवाई नही होती। आपको बता दे राशन घटतौली की शिकायत ग्रामीणों ने पूर्व में जिलापूर्ति अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी से भी शिकायत की लेकिन शिकायत के बाद भी कार्यवाई नही की गई जबकि घटतौली एवं पूरे यूनिट का राशन न देने की खबर अप्रैल माह में कई समाचार पत्रों मे प्रमुखता से प्रकाशित किया था

 लेकिन किसी ने सुध न ली क्योकि कहावत है "बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया" ग्रामीणों को राशन कम देने का वीडियो भी लोकजन संदेश के कैमरे में कैद हो गया। मालूम हो उदशाह कोटेदार ने टीम की मौजूदगी में 15 किलो राशन तौलकर दिया लेकिन टीम ने


 राशन देने के बाद पुनः गाव में इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर राशन तौलाया तो 12 किलो ही निकला यह देख सब हैरान हो गए जब एसडीएम सफीपुर से बात की गई तो बताया कि लिखित शिकायत प्राप्त होने पर जांचकर कार्यवाई कराई जाएगी।
 

About The Author: Swatantra Prabhat