जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

डीएपी की उपलब्धता को बनाए रखा 


स्वतंत्र प्रभात 

पुनीत कुमार

हरदोई"_भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के ज़िला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने ज़िला अधिकारी को संबोधित लिखित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट डाक्टर सतानंद गुप्ता को सौंपा उन्होनें कहा खरीफ के अंतर्गत आने वाली फसलों की कटाई के समय हुई तेज हवा बरसात ने हमारे किसानों को बेमौत मारा परंतु रबी फसलों की बुआई की शुरुआत इसी अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में होती है 


जिसमें डीएपी खाद जैसे उर्वरक की अहम भूमिका होती है। जो दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। किसान खाद खरीदने के लिए दर-दर भटक रहा है, अगर समय रहते आप द्वारा डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी जाय तो किसानों को बड़ी सहुलियत हो 


जायेगी वर्तमान में तो किसान खरीद में कुल लागत भी लौट आने को मजबूर है ऐसे में अगर रबी फसलों की बुआई भी किसान खाद के अभाव में समय से ना कर पाया तो बेमौत मारा जायेगा। डीएपी जैसी मुख्य खाद की उपलब्धता को बनाए रखा जाय जिससे किसानों की समस्या कम हो सके।

 इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष अर्पित गुप्ता, ज़िला मंत्री मिंटू सिंह, मीडिया प्रभारी पियूष तिवारी, अभय सिंह, गौरव गुप्ता, मानवेंद्र प्रताप सिंह, नीरज तिवारी, अनिल सिंघानिया, राजू वर्मा, सहित तमाम किसान पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat