यूनोप्स के तत्वाधान में जलजीवन मिशन के तहत पानी पंचायत की मीटिंग संपन्न

लेकिन धरती अंदर पानी पहुचा नही रहे जो कि अति आवश्यक है


हमीरपुर। 

आज यूनोप्स के तत्वाधान में जलजीवन मिसन के तहत कुरारा ब्लाक के बेरी गांव में पानी पंचायत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा चार्ट पेपर का माध्यम से समय का आंकलन किया गया जिसमें महिलाओं का बहुत सारा समय पानी लाने में जा रहा है। इसी क्रम महिलाओं व पुरूषों ने मिलकर चर्चा की कम से कम    प्रतिदिन 400 लीटर पानी प्रत्येक परिवार की आवश्यकता है। बैठक में  यूनोप्स के जिला सलाहकार सिद्धगोपाल त्रिवेदी ने बताया कि हैम लोग धरती से जल निकल रहे लेकिन धरती अंदर पानी पहुचा नही रहे जो कि अति आवश्यक है

 यदि हम आज पानी तथा पानी के स्रोतों की रक्षा नही करेंगे तो आगे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ जल नही मिलेगा इसी लिए सरकार द्वारा 2024 तक देश के सभी घरों को टोंटी वाले नल द्वारा जल पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमे सभी परिवारों को कुछ अंशदान भी करना पड़ेगा ।बैठक में यूनोप्स दिल्ली से आई टीम ने भाग लिया और वीडियो ग्राफी भी की गई बैठक में ग्राम प्रधान अनिल कुमार अनुरागी,आशा, आंगनवाड़ी, वार्ड मेंबर, पानी समिति के सदस्य, समूह के सदस्य तथा स्कूल के अध्यापक लोग समिलित हुए।

About The Author: Swatantra Prabhat