एसपी ट्रैफिक को आईपीएस का बैच लगाकर एडीजी जोन, डीआईजी, एसएसपी ,एसपी सिटी ने किया अलंकृत

अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने कंधे पर आईपीएस बैज लगाया। 



स्वतंत्र प्रभात 

शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी 

गोरखपुर।पीपीएस से आईपीएस बने एसपी ट्रैफिक रामसेवक गौतम को एडीजी जोन अखिल कुमार डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने कंधे पर आईपीएस बैज लगाया। 


अब शीघ्र ही उन्हें शासन द्वारा आईपीएस के पद पर तैनाती दी जा सकेगी।मूलरूप से चित्रकूट उत्तर प्रदेश निवासी रामसेवक गौतम   वर्ष-1992 में पीपीएस अधिकारी के रूप में नियुक्ति हुई थी। प्रशिक्षण के बाद पहली नियुक्ति गाजियाबाद  में हुई थी।


 इसके बाद नोएडा बुलंदशहर मेरठ मुरादाबाद रामपुर लखीमपुर खीरी इलाहाबाद उन्नाव बाराबंकी  आदि जिलों में कुशलतापूर्वक अपनी सेवा दिया 8 मार्च 2021 को पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर गोरखपुर में तैनाती हुई अभी हाल ही में प्रदेश सरकार ने श्री गौतम को पदोन्नति कर आईपीएस अधिकारी बनाया आज एडीजी जोन सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने एडीजी जोन कार्यालय में आईपीएस का बैच लगाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

एडीजी जोन अखिल कुमार आईपीएस का मैच लगाकर अलंकृत किया इस मौके पर डीआईजी गोरखपुर परीक्षेत्र गोरखपुर जे रविंदर गौड वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह 

पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी एडीजी स्टॉप अफसर अशोक कुमार ने श्री गौतम को आईपीएस बनने पर हार्दिक बधाई दीया और उम्मीद किया कि जल्द ही शासन द्वारा नई तैनाती मिल जाएगी और श्री गौतम पूर्व का अनुभव से आईपीएस के पद पर रहते हुए अपनी सेवा बेहतर तरीके से देंगे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat