खाकी को बचाने में लगी है पुलिस नारी शक्ति मिशन की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां

प्रकाश मोर्य निवासी साहबगंज गौरी चौराहा थाना मल्लावां जिला हरदोई का आना जाना था


 स्वतंत्र प्रभात 
 

महमूदाबाद-सीतापुर। प्रदेश की योगी सरकार महिला सशक्तिकरण के द्वारा नारी सशक्तिकरण अभियान चलाकर नारी के सम्मान को सुरक्षित रखने का आदेश दे रही है। वहीं उन्नाव पुलिस सरकार में डीजीपी के आदेश की धज्जियां उड़ा रही है जानकारी के अनुसार पीड़िता मंजू कुशवाह मोहल्ला कब्बा खेड़ा रमदाई खेड़ा के घर पर पुलिस का जवान अमरदीप मौर्य पुत्र सत्य प्रकाश मोर्य निवासी साहबगंज गौरी चौराहा थाना मल्लावां जिला हरदोई का आना जाना था


,दोनों में प्रेम परवान चढ़ा 9 अप्रैल 2021 को आर्य समाज मंदिर कानपुर में दोनों ने शादी रचा ली पति-पत्नी के तौर पर रहने लगा,26/08/2021 को पुलिस के जवान ने हरदोई उच्च न्यायालय को गुमराह करने का काम किया और मुकदमा दायर कर दिया, जिसमें पीड़िता को परेशानी का शिकार होना पड़ा आरोपी अमरदीप पुलिस विभाग में वर्तमान में रायबरेली पुलिस विभाग में तैनात है, 


पीड़िता महिला उन्नाव पुलिस थाना अध्यक्ष क्षेत्र अधिकारी पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली इतना ही नहीं पीड़ित मानवाधिकार आयोग से भी न्याय की गुहार कर चुकी है लेकिन खाकी वर्दी की धमक अनाप-शनाप ऐसे खर्चे से पीड़िता की कोई सुनने को तैयार नहीं है महिला ने शारीरिक संबंध बनाने को लेकर एक एफ आई आर के लिए सदर कोतवाल सी0ओ0 पुलिस अधीक्षक के पास दौड़ रही है पुलिस अपने जवान को बचाने का भरसक प्रयास कर रही है

 योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजना नारी शक्ति मिशन की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का काम उन्नाव पुलिस कर रही है सदर कोतवाल डीजीपी के आदेश को अनदेखा कर पत्रकारों के मोबाइल नंबरों को ब्लैक लिस्ट में डालने का काम भी कर रहे हैं यदि कोई पत्रकार पीड़ित महिला के बारे में जानकारी चाहे तो उन्नाव पुलिस पत्रकारों से बदत्तमीजी का प्रस्ताव करते हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat