उत्कृष्ट शोध ग्रंथ के लिए किया गया सम्मानित

मास्टर्स थीसिस अवार्ड उनके बेहतरीन शोध ग्रंथ के लिए प्रदान किया गया।


स्वतंत्र प्रभात

निचलौल, महराजगंज। थर्ड इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ग्लोबल इन एक्टिव इन एग्रीकल्चर, फॉरेस्टरी एंड अप्लाइड साइंसेस के द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में आचार्य नरेंद्र देव यूनिवर्सिटी कुमारगंज अयोध्या के शोध छात्र गिरिजेश कन्नौजिया को बेस्ट मास्टर्स थीसिस अवार्ड उनके बेहतरीन शोध ग्रंथ के लिए प्रदान किया गया।

इस कॉन्फ्रेंस में इन्होंने अपने शोध कार्य पर आधारित प्रकाशित शोध ग्रंथ को प्रेजेंट किया तथा वहां मौजूद देश विदेश के महान वैज्ञानिकों ने सराहा और इस अवार्ड के लिए गिरिजेश को नामित किया गया। इनके कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध के लिए इस पुरस्कार को प्रदान किया गया। 


यह शोध कार्य महराजगंज जिले में मृदा स्वास्थ कार्ड की उपयोगिता के बारे मे मृदा परीक्षण के ज्ञान और अपनाने पर अध्ययन पर आधारित था। ये मूलरूप से महराजगंज के  निचलौल तहसील क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के निवासी है।  इस अवार्ड का श्रेय उन्होंने पिता महातम प्रसाद तथा माता बादामनी देवी तथा उनके शोध सलाहकार डॉक्टर आरके दोहरे को दिया।
 

About The Author: Swatantra Prabhat