स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत खेरापति बाबा स्थान चंदौखी में की गई सफाई।

स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए जिस तरह हम अपने घर की सफाई करते हैं


 स्वतंत्र प्रभात 
 

हमीरपुर-


राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपचंद्र के नेतृत्व में  ग्राम चंदौखी में खेरापति बाबा के स्थान में सफाई की गई साथ ही वेस्ट प्लास्टिक भी इकठ्ठा किया गया जिसमें महेश्वरीदीन प्रजापति (नलकूप विभाग) ने युवाओं को जागरूक करते हुए बताया कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए जिस तरह हम अपने घर की सफाई करते हैं


 उसी प्रकार अपने गली ,मोहल्ले, गांव की भी सफाई में योगदान देना चाहिए। जिससे हम बीमारियों से बच सकते है तथा नेहरू युवा केंद्र द्वारा किए जा रहे स्वच्छता अभियान के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में युवा मंडल के सदस्य आनंद कुमार

, अरुण,सत्येंद्र,अनूप, रत्नेश,लवलेश, योगेंद्र प्रजापति, रामप्रसाद प्रजापति, प्रांशु वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे। अंत मे दीपचंद्र ने बताया की प्लास्टिक पर्यावरण के लिए अत्यंत हनिकारक है कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को प्लास्टिक से मुक्त करना है। सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

About The Author: Swatantra Prabhat