मिशन शक्ति टीम ने महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति किया जागरुक

पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन पर नोडल अधिकारी मिशन शक्ति व


 स्वतंत्र प्रभात 



महोबा । महिलाओं व बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीडन के रोंकथाम हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान मिशन शक्ति फेज-3.0 के तहत आज 16 अक्टूबर 2021 को पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन पर नोडल अधिकारी मिशन शक्ति व


 प्रभारी निरीक्षक महिला थाना रीता सिंह व टीम द्वारा सीएमओ सभागार महोबा में पहुंचकर वहां उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रक सोसाइटी लखनऊ के सहयोग से संयोजक आशा ग्रामोत्थान संस्थान महोबा द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम में पहुंचकर उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया तथा मौजूद पुरुषों से भी महिलाओं को सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी ।


     जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुये बताया गया कि  आपको अगर कोई भी परेशान करता है तो  उसकी शिकायत आप अपने नजदीकी थाने में स्थापित ‘महिला हेल्प डेस्क’ में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारी से बिना डरे हुये अपनी बात पूरी गोपनीयता के साथ कर सकती हैं जिस पर तुरन्त कार्यवाही करते हुये आपकी समस्या का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जायेगा ।

    इसके साथ ही टीमों द्वारा अन्य हेल्पलाइन नम्बरों वूमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन-181, आपातकालीन सेवा यूपी - 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा-108,  साइबर अपराध हेल्पलाइन- 155260 एवं महिला कानूनों के साथ-साथ सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
 

About The Author: Swatantra Prabhat