अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के सिंघल द्वारा प्रभावित गांव व मृतकों के परिजनों से मिल कर उनका हालचाल जाना

गांववासियों ने बताया कि गांव में लगे अधिकांश इंडिया मार्का हैंडपम्प या तो खराब है



स्वतंत्र प्रभात


बलरामपुर आज दिनांक 18/10/2021 को ग्राम गोकुली विकास खण्ड शिवपुरा में चार लोगों की मृत्यु की सूचना मिलने पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के सिंघल द्वारा प्रभावित गांव व मृतकों के परिजनों से मिल कर उनका हालचाल जाना।


मृतको में सुमन पत्नी पैकूलाल उम्र 25 वर्ष,शालिनी पुत्री पैकूलाल उम्र 03 वर्ष, रजनी पुत्री मैकूलाल उम्र 07 वर्ष ,कंचना पत्नी तिलकराम उम्र 70 वर्ष है।इन सभी की मृत्यु उल्टी दस्त से गम्भीर निर्जलीकरण के कारण हुआ है।गांववासियों ने बताया कि गांव में लगे अधिकांश इंडिया मार्का हैंडपम्प या तो खराब है


 या अनुपयोगी है जिसके कारण से लोग उथले हैंडपम्पों का पानी पीने में इस्तेमाल करते हैं, गांव में साफ सफाई का आभाव है,सफाईकर्मी नही आता है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा गावं में हेल्थ कैम्प लगा कर बीमारों का इलाज किया जा रहा है व दवाएँ वितरित किया जा रहा है।मौके पर डॉ प्रणव पाण्डेय अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा अपनी मेडिकल टीम के साथ उपस्थित थे।

About The Author: Swatantra Prabhat