भरत मिलाप देख भाव विभोर हुए दर्शक गण

अनुसार चाडी गांव में  बिगत 151 साल से रामलीला का मंचन गांव के लोगों द्वारा ही किया जाता है। 


शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी 

गोरखपुर-

गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चांडी में चल रही रामलीला में कलाकारों द्वारा भरत मिलाप का मंचन किया गया। जिसको देख कर जनता भावविभोर हो उठी। बताते चले कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चाडी गांव में  बिगत 151 साल से रामलीला का मंचन गांव के लोगों द्वारा ही किया जाता है। 

 रामलीला के मुख्य अतिथि   जिला उपाध्यक्ष युवा कॉंग्रेस गोरखपुर प्रभारी चिल्लूपार सी पी राय झप्पू   रहे । उन्होंने भगवान राम, मां सीता के साथ चारों भाइयों तथा हनुमान जी के साथ पूरे राम दरबार की आरती उतारी।


 सी पी राय  ने कहा कि राम भरत का भातृत्व प्रेम आज भी हमें भाईचारे का संदेश देता है। समस्त ग्रामवासियों के आपसी सहयोग से 151 वर्ष संपन्न हुआ समरसता का एक उदाहरण है।  ऐसे आयोजन से समाजिक भाईचारे की डोर मजबूत होती है।

कार्यक्रम का संचालन सह प्रबंधक अनूप राय समिति के अध्यक्ष  श्री ओम प्रकाश राय  व प्रबंधक प्रदीप राय और अजय राय रामलीला समिति के निदेशक श्री भृगुनाथ  जी सभी  का आभार जताया। इस मौके पर अंकुर गुप्ता ग्राम प्रधान केशवापार सौरभ राय गौरव राय रिंकू राय विष्णु राय विनोद राय और समस्त ग्रामवासि आरती में शामिल हुए
 

About The Author: Swatantra Prabhat