वन विभाग की कार्रवाई से लकड़ कट्टों में मचा हड़कंप

अगर क्षेत्र में अवैध कटान होते हुए मिली तो होगी सख्त कार्रवाई:  मोहित श्रीवास्तव वन रेंजर 


 स्वतंत्र प्रभात 
 


राघवेंद्र प्रताप सिंह 

रामसनेही घाट बाराबंकी। क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध कटानों से जहां एक तरफ लकड़कट्टों  के हौंसले बुलंद थे। वहीं वन विभाग के उपर भी सवालिया निशान लग रहे थे। इसी बीच पोखई मजरे गुनौली में लकड़कट्टे द्वारा हरे भरे आम के प्रतिबंधित चार पेड़ों को काट कर ढहा दिया गया


 इसकी सूचना जैसे ही वन रेंजर मोहित कुमार श्रीवास्तव को मिली उन्होंने तत्परता दिखाते हुए बिना देरी किए पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापा मारा  जिसमें मौके पर पर कलमी आम के 4 पेड़ कटे मिले जिसका बोटा बनाया जा रहा था जिसके बाद आनन फानन में वन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा घेरा बंदी कर मौके से दो अभियुक्तों को पकड़ा गया। 

मौके पर बरामद-

एक पिकप यूपी 66 टी 0498 02आरा 03 बाकां 02 कुल्हाड़ी बरामद कर कोतवाली लाया गया 

अभियुक्तों के विरुद्ध हुई कार्रवाई

 वृक्ष संरक्षण अधिनियम 4/10 अभिवहन नियमावली 3/28 व  मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।


वन स्वामी जंगली पुत्र प्रहलाद वर्मा निवासी ग्राम पूरे पोखई ठेकेदार सुरेश पुत्र देबी दीन निवासी ग्राम देबीगंज तथा वाहन चालक जुबेर पुत्र अब्दुल कादिर निवासी सुमेरगंज के ऊपर सख्त कार्रवाई कर वाहन व लकड़ी को सील कर दिया गया साथ ही रेंजर मोहित श्रीवास्तव ने सख्त लहजे में लकड़कट्टों को संदेश दिया है 

कि अगर कहीं अवैध कटान होती हुई पाई गई उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर रेंजर मोहित श्रीवास्तव उपनिरीक्षक जमानत अब्बास आरक्षी बबित चौधरी वन दरोगा समेत वन कर्मचारी मौजूद रहे।


 

About The Author: Swatantra Prabhat