रामलीला तथा बारावफात मनाने संबंधी विवाद का पटाक्षेप

फूलपुर रामसागर व प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने गांव में पहुंच कर जायजा लिया।


स्वतंत्र प्रभात

, प्रयागराज फूलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मैंलहन बाजार में पिछले कुछ दिनों से भगवा तथा हरा झंडा गाड़ने को लेकर मैंलहन सुर्खियों में आ गया था। वहीं रामलीला कमेटी के लोगों ने सड़क की दोनों पटरियों पर भगवा झंडा गाड़ दिया था तो वहीं बारावफात कमेटी वालों ने भी हरा परचम गाड़ दिया। जिसका विरोध रामलीला कमेटी वालों ने किया। फिलहाल दोनों पक्षों  के सहयोग से मामला शांत तो हो गया।


 परंतु प्रशासन के गले की फांस बने इससे पहले ही मामले को शांत करा दिया गया। मामला आगे न बढ़े इसलिए मंगलवार दोपहर उपजिलाधिकारी फूलपुर युवराज सिंह तथा क्षेत्राधिकारी फूलपुर रामसागर व प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने गांव में पहुंच कर जायजा लिया।


 दोनों पक्षों से संयम बनाये रखने तथा सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही त्यौहार करने की बात कही। दोनों पक्षों को कोविड-19 गाइडलाइन का अक्षरस: पालन करने की नसीहत दी। इस संबंध में किसी पक्ष से कोई वाद लिखाने की बात नहीं रखी गई। एक इकरारनामा पुलिस को लिखकर दे दिया गया।


 मौके पर प्रधान नंदलाल यादव पूर्व प्रधान उमाकांत दुबे, धीरज मिश्रा, महमूद अहमद, मोहम्मद नसीम, अनवार अहमद, श्याम जी दुबे, छोटू दुबे, एजाज अहमद खा, मोहम्मद हसीन, मोहम्मद शोएब खा, राकेश मोदनवाल,  मजीद खा आदि लोग मौजूद रहे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat