विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।

ब्लाक सुमेरपुर जनपद हमीरपुर में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


 स्वतंत्र प्रभात 
 


हमीरपुर-

    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुदेश कुमार ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12:30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्लाक सुमेरपुर जनपद हमीरपुर में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।


 कार्यक्रम के दौरान उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, हमीरपुर सुदेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर,  दिव्या त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी सुमेरपुर हमीरपुर डा० अंकुर सचान (पशु) सुमेरपुर से कार्यक्रम में उपस्थित रहे। अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि लोक अदालत से जुड़े यातायात, डाक तार व दुरभाष, प्रकाश विद्युत व जल, लोक स्वच्छता व सफाई अस्पताल एवं औषद्यालय, बीमा तथा दुर्घटना


 जैसे मुकदमें को स्थायी लोक अदालत में निस्तारण कराने का सुझाव दिया गया। दिव्या त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी सुमेरपुर ने आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकत्री को खण्ड विकास स्तर पर संचालित विकास योजनाएँ जैसे किसान सम्मान निधि मातृत्व सुरक्षा, पी०डी०एस० के तहत खाद्यान्न, मनेरगा, विधवा पेंशन, मिड डे मील, प्रधानमंत्री आवास विकास योजना, राशन कार्ड योजना तथा पीडित दयाल योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। 

इसी के क्रम में सुदेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर ने विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सूचना के अधिकार महिलाओं को घरेलू हिंसा से सरक्षण अधिनियम के विषय में जानकारी दी तथा घर-घर जाकर विधिक जागरूकता कार्यक्रम को बढ़ाने हेतु जोर दिया गया। साथ ही यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर द्वारा विधिक साक्षरता के कैम्प समय समय पर लगते रहेंगे। कार्यक्रम में रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, आँगनवाडी कार्यकर्ता व आशा बहुये सम्मिलित हुई।
 

About The Author: Swatantra Prabhat