छात्र-छात्राओ को दे शिक्षा का समान अवसर ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मान प्राप्त सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध लखनऊ डॉ अर्चना सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में  आनलाइन व्याख्यान दिया। 


स्वतंत्र प्रभात 

सरस राजपूत-

ज्ञानपुर भदोही । काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही में आज मिशन शक्ति एवं महिला अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में महिला जागरूकता एवं पुलिस सुरक्षा विषय पर पुलिस सेवा में अपना उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मान प्राप्त सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध लखनऊ डॉ अर्चना सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में  आनलाइन व्याख्यान दिया। 

उन्होंने कहा नारी शक्ति और सृजन की शक्ति अपने अंदर समाहित किए है। फिर भी उसे समाज में दोयम दर्जे का नागरिक माना जाता है। जो नितांत अनुचित है। परिवार में बेटी एवं बेटा दोनों को शिक्षा व अवसर समान रूप से देने चाहिए। उन्होंने बताया बालिकाएं संकोच व झिझक छोड़कर आगे आए और अगर उनके साथ कोई अपराध होता है तो वह पुलिस की सहायता लें।


 उन्होंने महिला हेल्पलाइन नम्बर 112, 1०9०, 181 तथा महानगरों में सार्वजनिक स्थानों पर बने पिंक बूथ से सहायता लेने के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा की।  कार्यक्रम का संयोजन डॉ मोनिका सरोज संचालन डॉक्टर कामिनी वर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीएन डोंगरे ने की। इस अवसर पर मिशन शक्ति टीम महाविद्यालय के प्राध्यापक व छात्रए छात्राएं उपस्थित रहे ।

About The Author: Swatantra Prabhat