तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग

 नया पुल बाईपास से लेकर के नैनी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों को अंकुश लगाने की मांग की है। 


स्वतंत्र प्रभात 


नैनी,प्रयागराज नैनी व्यापार मंडल की एक बैठक शनिवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता  महामंत्री घनश्याम जायसवाल ने की।जायसवाल ने बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी प्रयागराज एडीए एवं यातायात पुलिस अधीक्षक  से  नया पुल बाईपास से लेकर के नैनी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों को अंकुश लगाने की मांग की है। 


जायसवाल ने कहा पिछले 2 महीने में सड़क हादसे तेज रफ्तार ट्रक के चलते आए दिन होते रहते है।जायसवाल ने कहा की  आज  सुबह मेवालाल चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्टीड लाइट लाइट लगे खंभे को तोड़ते हुए निकल गया।गनीमत यह रही की कोई बड़ी अनहोनी नहीं हो पाई। बैठक में अनूप पासी,धर्मराज पटेल, संपूर्णानंद,आदि लोग रहे मौजूद। 

About The Author: Swatantra Prabhat