साइबर सेल ने साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

शिक्षकों को साइबर अपराध एवं उसके बचाव के संबन्ध में जागरूक किया । 


स्वतंत्र प्रभात 
 

देवरिया। जागरूकता दिवस के प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक अश्वनी कुमार राय व उनकी टीम ने शहर के पी0डी0 एकेडमी में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को साइबर अपराध एवं उसके बचाव के संबन्ध में जागरूक किया । 


इस दौरान राय ने साइबर अपराध  इन्टरनेट बैंकिंग, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट, यूपीआई संबन्धित धोखाधड़ी में बरती जाने वाली सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप् हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्टग्राम आदि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों से हनी ट्रैप आदि के बचाव के संबन्ध में 


विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया साथ ही राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल  हेल्पलाइन नम्बर 155260 व 112 पर साइबर ठगी से पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत फोन कॉल के माध्यम से दर्ज करा सकता है। इस दौरान उपनिरीक्षक मुकेश मिश्र, शिवमंगल, प्रद्युम्न जायसवाल, दीपक सोनी व प्रतिमा मिश्र कार्यक्रम में मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat