हर घर नल जल योजना के अंतर्गत गाँव गाँव जल्द पहुँचेगा पीने का पानी

हर घर नल जल के कार्य की प्रगति के संबंध में भाजपाइयों ने एडीएम से ली जानकारी


स्वतंत्र प्रभात 
 

महोबा । भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकरियों द्वारा आज अपर जिला अधिकारी (नमामि गंगे) जुबेर बेग से मिलकर 'जल जीवन मिशन' के अंतर्गत योगी सरकार की महत्वपूर्ण योजना "हर घर नल जल" के कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली गयी।


भाजपा आपदा राहत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेन्द्र शिवहरे व भाजपा जिला मीडिया प्राभारी शशांक गुप्ता ने


अपर जिला अधिकारी (नमामि गंगे) जुबेर बेग से मिलकर 'जल जीवन मिशन' के अंतर्गत योगी सरकार की महत्वपूर्ण योजना "हर घर नल जल" के कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। जिसपर जुबेर बेग ने अवगत कराया काफी हद तक काम पूरा हो चुका है, 395 में से 35 गांव में 2 माह के अंदर पानी आने लगेगा और शेष गांव में कनेक्शन लगभग पूरे हो जाएंगे एवं वहां भी पानी जल्द पहुंचाया जाएगा।

 आपदा राहत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेंद्र शिवहरे ने अपने ग्रह नगर कबरई की पानी की समस्या से अवगत कराया एवं मंडल मंत्री पंकज गुप्ता ने महोबा नगर में हो रही पानी की समस्या से अवगत कराया, जिनके समाधान हेतु एडीएम ने तत्काल रुप से संबंधित अधिकारियों से बात कर उनको निर्देशित किया।
 

About The Author: Swatantra Prabhat